खुशखबरी खुशखबरी! अब 'इन' किसानों को मिलेंगे 10 हजार रुपये; तुरन्त पता लगाओगे क्या तुम पाओगे?

 

खुशखबरी  खुशखबरी!  अब 'इन' किसानों को मिलेंगे 10 हजार रुपये;  तुरन्त पता लगाओगे क्या तुम पाओगे?





खुशखबरी  केंद्र सरकार और राज्य सरकार आम लोगों और किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती हैं।  इसका उद्देश्य आम नागरिकों और किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।  कृषि में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहित करती है।

यह आम नागरिकों और श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करने का भी काम करता है ताकि उन्हें उनकी मेहनत का फल मिल सके।  अब सरकार (एग्री न्यूज) ने मजदूरों को 10 हजार रुपये देने का फैसला किया है।  तो आइए जानते हैं किसे मिलेंगे ये 10 हजार रुपये और क्या है इसके लिए पात्रता।

पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी!  महाराष्ट्र में 16 लाख किसानों को 'इतने' करोड़ का मुआवजा दिया जा चुका है

किसे मिलेंगे 10 हजार रुपये?
किसानों के लिए यह अच्छी खबर है।  क्योंकि किसान (कृषि विभाग) या सामान्य नागरिक जो घरेलू कामगार के रूप में 55 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, ऐसे पंजीकृत श्रमिकों को 10 हजार रुपये की राशि मिलेगी।  सन्मान धन योजना (Sanman Dhan Yojana) के तहत पंजीकृत श्रमिकों को 10 हजार रुपये मिलेंगे।  श्रम मंत्री डॉ. सुरेश खाड़े ने यह जानकारी दी है.

सरकार बीमा के मामले में घरेलू कामगारों के जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है।  यही कारण है कि सरकार ने महाराष्ट्र घरेलू कामगार कल्याण बोर्ड की स्थापना की है।  इस बोर्ड द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को वित्तीय लाभ दिया जाता है।  55 वर्ष की आयु पूरी कर चुके घरेलू कामगारों को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

Pitachi Giran 100% subsidy ग्रामीण महिलांसाठी खुशखबर, पिठाच्या गिरणीला 100% अनुदान, ऑनलाईन अर्जाने Frap Flour Mill सुरु

Eknath Shinde Live खुशखबर कापसाचे भाव वाढणार

Soybean Market Prices: सोयाबीनचे भाव गगनाला भिडले,लातूर बाजार समितीत सोयाबीनला मिळालाय सर्वाधिक बाजारभाव